हांगकांग। भारत की स्टार स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा को शनिवार को यहां 25000 डॉलर इनामी एचकेएफसी अंतरराष्ट्रीय के फाइनल में मिस्त्र की नूर अल तायेब के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। मेजर पीएसए विश्व टूर प्रतियोगिता के फाइनल में अल तायेब ने सीधे गेम में जीत दर्ज की। मिस्त्र की पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी अल तायेब ने 12वें नंबर की खिलाड़ी जो- शना को 11-4, 11-4, 11-4 से हराकर अपना चौथा पीएसए खिताब देखा।