मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने मुंबई के शिरडी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची। शिल्पा ने मंदिर में दर्शन करने के बाद रेस्टोरेंट में खाने खाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर कर लिखा – शिरडी के दर्शन करने के बाद पिछले 30 सालों से वो मंदिर के स्वामी रेस्टोरेंट में आती रही हैं। गौरतलब है कि रेस्टोरेंट स्वामी नाम के शख्स का है। जो पिछले कई सालों से इसका कारभार संभाल रहा है।
हालांकि, ऐसा पहला मौका नहीं है जब शिल्पा ने रविवार को इस तरह का वीडियो शेयर किया हो। इसमें वो ये बताती नजर र आती हैं कि मीठा या तला हुआ खाने से आप मोटे नहीं हो जाते। ये कोई जरूरी नहीं हैं कि आप इससे फिट हो जाएं बल्कि आपको फिट रहने के लिए रेग्लयुर एक्सरसाइज या फिर योगा करना जरूरी होता है।