नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि अगर बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनावों जीत जाती है तो देश ‘हिन्दू पाकिस्तान’ बन जाएगा। शशि थरूर के इस बयान के बाद काफी हंगामा मच गया है। बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है।
शशि थरुर ने कहा कि बीजेपी हिंदू राष्ट्र की अवधारणा पर भरोसा नहीं करती है तो साफ-साफ बता दे। उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदू राष्ट्र की चाहत नहीं रखती है तो फिर ऑन रिकॉर्ड बता दे। यदि बीजेपी हिंदू राष्ट्र नहीं बल्कि धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में भरोसा करती है तो फिर बहस यही खत्म हो जानी चाहिए। शशि थरूर ने यह भी कहा कि कि उनके बयान को गलत समझा गया।
दरअसल, थरूर ने बीजेपी की जीत को संविधान के लिए खतरा बताया था। थरूर ने कहा था, अगर बीजेपी लोकसभा चुनाव में दोबारा जीत दोहराती है, तो इससे भारत का संविधान खतरे में पड़ जाएगा, हमारा लोकतांत्रिक संविधान खत्म हो जाएगा, क्योंकि उनके पास भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाने और एक नया संविधान लिखने वाले सारे तत्व मौजूद हैं।