मुंबई। अली अब्बास जफर की फिल्म भारत में अब जैकी श्रॉफ की एंट्री हो गई है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में जैकी, सलमान खान के पिता का रोल निभाते नजर आएंगे। हाल ही में इस खबर पर बात करते हुए अली ने बताया – हम जग्गू दादा ( जैकी श्रॉफ ) से लंदन में मिले और उनकी डेट्स और लुक्स के बारे में बात की।
Welcome to @Bharat_TheFilm @bindasbhidu 🙂 pic.twitter.com/S8UcwdUYiO
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) September 3, 2018
मैं उनके साथ काफी अरसे से काम करना चाहता था क्योंकि मुझे लगता है कि वो एक स्टार के होने के साथ ही एक बेहतरीन अभिनेता हैं। कहानी सुनने के 20 मिनट बाद ही उन्होंने ने फिल्म के लिए हां कर दिया था।