सामग्री:
कच्चे केले – 3
बेसन- 215 ग्राम
चावल का आटा- 50 ग्राम
लाल मिर्च- 1/2 टीस्पून
हल्दी- 1/2 टीस्पून
बेकिंग सोडा- 1/2 टीस्पून
नमक- 1 टीस्पून
विधि:
सबसे पहले एक कटोरी में 215 ग्राम बेसन ले। अब इसमें 50 ग्राम चावल का आटा, ½ चम्मच लाल मिर्च, 1/2 चम्मच हल्दी, 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा, 1 चम्मच नमक डालकर अच्छे से मिला करें। इसके बाद इसमें 350 मिलीलीटर पानी डालकर गाढ़ा घोल बना ले. अब केले के ऊपर के हिस्से को काट कर हटा दें, और इसे पतले-पतले स्लाइस में काट लें।अब केले के टुकड़ो को थोड़ी देर के लिए पानी में डालकर छोड़ दें। थोड़ी देर बाद इन्हें पानी से निकालकर सूखे कपड़े से पोंछ ले और फिर इन्हे बेसन के मिश्रण में डूबा कर गर्म तेल में तल लें।लीजिए आपके कच्चे केले के पकौड़े बनकर तैयार हैं। अब इसे टमाटर सॉस के साथ सर्व करें।