- ByJaianndata.com
- Publish Date: 12-07-2018 / 8:15 AM
- Update Date: 12-07-2018 / 8:15 AM
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14-15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी को वाराणसी की जनता को 1 हजार करोड़ का तोहफा देंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसमे वाराणसी से बलिया के लिए मेमो ट्रेन की भी शुरुआत होगी।
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ तूफानी दौरे के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने अपने उड़नखटोले से काशी पहुंचे। आजमगढ़ के बाद सीधे सीएम योगी पीएम मोदी के प्रस्तावित सभा स्थल वाराणसी के राजतालाब स्थित कचनार गांव में पहुंचे। जहां सीएम ने हैलीपेड से आते ही सभास्थल के मंच पर चढ़कर अधिकारियों से कार्यक्रम की जानकारी ली और तैयारियों के बाबत सवाल जवाब भी किया।