नई दिल्ली। फिल्म ‘पद्मावत’ पहले नाम था ‘पद्मावती’ को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद भी कई राज्य सरकारों ने अपने प्रदेश में फिल्म रिलीज करने से मना कर दिया। लेकिन हिमाचल प्रदेश की बीजेपी सरकार ने इस फिल्म को अपने प्रदेश में रिलीज करने का फैसाला किया है। उधर राजस्थान और गुजरात की बीजेपी सरकारों ने इस फिल्म को अपने राज्य में बैन करने का फैसला किया है।
इसके विपरित हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, मैं पहले ही कह चुका था कि मैं कला का सम्मान करता हूं। जहां तक ‘पद्मावत’ से जुड़ी बात है, हिमाचल सरकार अपने प्रदेश में इस पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं है। अगर इसमें कोई विवाद नहीं है तो हमें इस यहां रिलीज करने में कोई आपत्ति नहीं है। मैं चाहता हूं यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाए।