नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों के बाद मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में जहां दागी नेताओं के लिए स्पेशल कोर्ट बनाने के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया। वहीं राज्यसभा में कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के लगाए गए आरोपों को लेकर सरकार पर हमला बोला।
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की ईमानदारी और देशभक्ति पर सवाल खड़े किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में आएं और इन आरोपों को सिद्ध करें। इसपर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि वो विपक्ष के नेता समेत अपने सभी सहयोगियों को चर्चा के लिए बुलाएंगे और इस मुद्दे का समाधान करने की कोशिश करेंगे।