नई दिल्ली। सुना तो होगा जाको राखे साईयां मार सके न कोय…. ऐसा ही कुछ कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ। बेंगलुरु के निवासी चन्नापरमेश्वर और उनकी पत्नी रेणुका अपने 5 वर्षीय बेटे के साथ बाइक पर बेंगलुरु जा रहे थे। बेंगलुरु ग्रामीण जिले के नेलमंगला इलाके में उनकी तेज रफ्तार बाइक अचानक आगे जा रहे स्कूटी से टकरा जाती है। दोनों दंपति मौके पर गिर पड़ते हैं।
लेकिन पांच साल के मासूम को लेकर बाइक उसी रफ्तार से दौड़ती रहती है। तेज रफ्तार से चल रही बाइक अकेला पांच साल का बच्चे को लेकर हाईवे पर तेज़ रफ्तार गाड़ियो के बीच के बीच दौड़ती रही। जिसे देखकर लोगों की सांसे थम गई।
लोगों की समझ ही नहीं आ रहा था कि बच्चे को कैसे बचाया जाए। घटना 19 अगस्त रविवार की बताई जा रही है। तीन सौ मीटर तक इसी तरह जाने के बाद बाइक ऐसी जगह गिरी, जहां बच्चे को चोट नहीं लगी। कमाल की बात रही कि बिना चालक के बाइक तीन सौ मीटर तक जाने के बाद भी किसी गाड़ी से नहीं टकराई।