मैक्सिको। मैक्सिको के पूर्वोत्तर शहर कैनकुन के एक रिजॉर्ट में एक टेलीविजन चैनल के कैमरामैन समेत दो लोगों की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कैमरामैन की पहचान क्वींटाना के अभियोजक कार्यालय के जे़ ई़ आर वी के रूप में की गयी है।
इस बीच स्थानीय टेलीविजन चैनल टीवी 10 ने भी ट्वीट करके अपने कैमरामैन की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है। चैनल ने ट्वीट किया, न्यूज कैमरमैन जे राॅड्रीगुज वल्लाडारेस की मौत से हमें अपूरणीय क्षति हुयी है। अभियोजक कार्यालय ने एक बयान जारी करके कहा कि दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है।