इंदौर। पूर्व लोकसभा स्पीकर और इंदौर की आठ बार की पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन को पद्मभूषण मिलने पर इंदौर मेड़तवाल समाज द्वारा उनका समाज अध्यक्ष डीपी कटोदिया के नेतृत्व में आत्मीय सम्मान किया गया। समाजबंधुओं ने ताई के इंदौर लोकसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों व लोकसभा स्पीकर के रूप में अत्यंत गरिमापूर्ण ढंग से लोकसभा की कार्रवाई संचालित करने की शैली को अविस्मरणीय बताते हुए उनकी प्रशंसा की तथा उनके निवास पर उनका भावभीनी सम्मान शाल ओढ़ाकर व हार-फूल से किया।
इस अवसर पर समाज के उपाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, संगठन मंत्री टीकम यहा, महिला मंडल अध्यक्ष शीला गुप्ता, सचिव बबीता भंडारी, सेवा संघ अध्यक्ष मुरली परोणिया, सचिव मनीष लखनवास सहित राजेश गुप्ता, राधेश्याम भगत, शुभम गुप्ता, दिनेश गुप्ता मऊवाले, बगवान करोदिया, राधेश्याम घनश्याम गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, महेश साहसी, रमाकांत आदि उपस्थित थे।