मुंबई। फिल्म ‘कूली नं 1’ के ट्रेलर के सफलतम लॉन्च के बाद, इस फिल्म का गाना ‘तेरी भाभी’ लॉन्च कर दिया गया है। इस गाने में वरुण धवन और सारा अली खान जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। जावेद-मोहसिन, देव नेगी और नेहा कक्कड़ ने गया है और इसकी धुन जावेद-मोहसिन ने तैयार की है गाने को दानिश साबरी ने लिखा है।
आपके पैर थिरकने पर मजबूर कर देने वाला यह गाना फिल्म ‘कूली नं 1’ में वरुण धवन और सारा अली खान की मनोरंजक जोड़ी के बीच अच्छी केमिस्ट्री नजर आ रही है। दोनों ही कलाकार इस फिल्म के जरिए पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं।
फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर क्रिसमस के खास दिन पर रिलीज होगी। रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का निर्देशन डेविड धवन ने किया है तो वहीं इसके निर्माता वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख हैं।
फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, जावेद जाफरी भी नजर आएंगे। बता दें कि डेविड धवन के निर्देशन में बनी कुली नंबर 1, साल 1995 में रिलीज हुई थी। फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर नजर आए थे। फिल्म के गाने आज भी लोगों को काफी पसंद हैं।