मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत सोमवार को मुंबई के सबअर्बन मल्टीप्लेक्स में फिल्म ‘राजी’ देखने पहुंचीं। फिल्म देखने के बाद जब वह बाहर आयीं तो मीडिया से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की फिल्म ‘राजी’ उन्हें बहुत पसंद आई, ये बेहद शानदार फिल्म है।
फिल्म की सराहना करते हुए कंगना ने कहा है कि फिल्म में आलिया का प्रदर्शन लाजवाब था, मैं आलिया के इस प्रदर्शन को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। उन्होंने फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म को लेकर बहुत ही अच्छा काम किया है। मेरा मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से भी ऊपर ही जाएगी।
यहां उन्होंने यह ऐलान भी किया कि उनकी फिल्म ‘ मणिकर्णिका ‘ इसी साल रिलीज होगी। ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा की की , लेकिन फिलहाल इसकी रिलीज डेट तय नहीं हुई जो आगे बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि हमने फिल्म की शूटिंग पिछले साल मई में शुरू कर दी थी। अब हमें शूटिंग शुरू करे हुए एक साल हो चुका है। मेरा मानना है कि अगर हम एक बड़े पैमाने पर कोई फिल्म बना रहे हैं तो उसको पूरा करने में एक साल का समय तो लगेगा।