लंदन। लेग स्पिनर आदिल राशिद ने स्वीकार किया कि टेस्ट में इंग्लैंड के लिये खुद को उपलब्ध कराना उनके लिये मुश्किल फैसला था। राशिद ने खुद की बेहतरी के लिये लाल गेंद क्रिकेट से खेलने का फैसला किया था और अब उन्हें एक अगस्त से भारत के खिलाफ हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये 13 सदस्यीय इंग्लैंड टीम में चुना गया है। इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना अंतिम टेस्ट भारत के खिलाफ चेन्नई में दिसंबर 2016 में खेला था।