बेंगलुरू। आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसका नया कोच मिल गया है। गुरुवार को आरसीबी ने अपने नए कोच का ऐलान किया। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी व भारतीय क्रिकेट टीम को 2011 में विश्व कप जीत दिलाने वाले पूर्व कोच गैरी कर्स्टन को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। वो न्यूजीलैंड के पूर्व कोच डेनियल विटोरी की जगह लेंगे जिन्हें कुछ ही दिन पहले उनके पद से मुक्त किया गया था।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज गैरी कर्स्टन पिछले सीजन में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच के रूप में मौजूद थे। अब टीम के मुख्य कोच के रूप में उनके पास अपनी रणनीति को और बेहतर रूप से अंजाम देने की छूट होगी। विराट भी 2011 की विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसके कोच गैरी थे।