नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइन को लेकर एक नया मामला सामने आया है। ताजा मामला आठ अक्टूबर का है जब उड़ान के दौरान ए-320 नियो का इंजन फेल हो गया। प्लेन का गियरबॉक्स टूट गया। बताया जा रहा है कि नियो में इस तरह की ये पहली घटना है। ए-320 नियो को बेंगलुरू वापस ले जाना पड़ा क्योंकि एक इंजन पूरी तरह खराब हो गया था।
फ्लाइट संख्या 6E 452 जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर VT-IVB है वो बेंगलुरु से अहमदाबाद की उड़ान पर था। एक इंजन में खराबी आने की वजह से विमान को दूसरे इंजन के सहारे वापस बेंगलुरु की तरफ मोड़ा गया और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा। इस विमान के बारे में अहम बात ये है कि ए-320 नियो सिर्फ 10 महीने पुराना है। जानकारों का कहना है कि विमानों के रखरखाव में कहीं न कहीं लापरवाही बरती जा रही है। ये पूरी तरह से विमान कंपनी की लापरवाही है।