नई दिल्ली। व्रत के दौरान रेलयात्रा करने वालों के लिए इंडियन रेलवे स्पेशल सुविधा लेकर आई है। इसके तहत रेलवे बुधवार से शुरू हुए नवरात्र के दौरान अपनी ई-खान पान सूची के तहत कुछ स्टेशनों पर ‘व्रत का खाना’ उपलब्ध कराएगी।
आइआरसीटी ने बुधवार को कहा कि नवरात्र के दौरान तमाम लोगों द्वारा रखे जाने जाने वाले उपवास को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है। रेलवे की खान-पान इकाई (आइआरसीटी) ने कहा है कि 10-18 अक्टूबर के दौरान रेल यात्रियों को व्रत का खाना उपलब्ध कराया जाएगा।
खाने की सूची में साबूदाना, सेंधा नमक, कुट्टू का आटा और कुछ विशेष सब्जियों को शामिल किया गया है। यात्री नवरात्र थाली, साबूदाना खिचड़ी, लस्सी और फलों की चाट जैसी चीजें आइआरसीटीसी की साइट पर जाकर ई-कैटरिग या फिर फूड ऑन ट्रैक एप के जरिये पहले ही आर्डर कर सकते हैं।