धर्मशाला। श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात देने के बाद अब भारतीय टीम वनडे सीरीज में श्रीलंका से भिड़ेगी। इस सीरीज में 3 मैच खेले जाएंगे जिसका पहला मुकाबला 10 दिसंबर को धर्मशाला में होगा। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं।
दोनों टीमों के खिलाड़ी अलग-अलग विमान से कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे जहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों और फैंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था में दोनों टीम धर्मशाला स्टेडियम पहुंची।
भारत और श्रीलंका की वनडे टीम 8 और 9 दिसंबर को प्रैक्टिस करेंगी। हालांकि टीम इंडिया के विकेटकीपर एम एस धोनी ने हिमाचल पहुंचते ही नेट्स पर अभ्यास किया। एम एस धोनी ने बैटिंग कोच संजय बांगर के साथ समय बिताया और अपनी बल्लेबाजी पर काम किया। आपको बता दें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है।
मतलब वनडे सीरीज में विराट कोहली नहीं खेलेंगे और उनकी जगह ओपनर रोहित शर्मा कप्तानी करेगे। वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है जिन्हें टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया था। साथ ही चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को मौका दिया है।
वनडे सीरीज के लिए टीम– रोहित शर्मा (कप्तान) शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल।
श्रीलंका – तिसारा परेरा(कप्तान), उपुल थरंगा, दनुष्का गुनातिलका, निरोशन डिकवेला, सदीरा समराविक्रमा, लाहिरु तिरिमने, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, चतुरंगा डी सिल्वा, सचित पतिराना, अकिला धनंजया, जेफरी वेंडरसे, दुष्मंता चमीरा, सुरंगा लकमल और नुआन प्रदीप।