श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रनेड हमला कर दिया। हमले में चार जवान जख्मी हुए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सोपोर में आतंकियों मे मौका देखकर सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया।
सेना के जवानों ने कमान संभालते हुए आतंकियों पर फायरिंग की, लेकिन व जंगली इलाकों में भाग निकले। ग्रेनेड हमले में चार जवान जख्मी हुए है। सेना द्वारा सोपोर के नजदीक इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।