मुंबई। पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान भी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के फैन बन चुके हैं। फखर जमान वही हैं, जिनकी सेंचुरी के दम पर पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच जीता था। फखर जमान ने बताया कि वो विराट की बल्लेबाजी के कायल हो चुके हैं और इन दिनों उनको बल्लेबाजी करते हुए देखकर काफी कुछ सीख रहे हैं।
फखर ने मौजूदा इंग्लैंड सीरीज में विराट कोहली की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। स्काई स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई दोराय नहीं है कि विराट कोहली वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं। वो अपनी कड़ी मेहनत और बल्लेबाजी के चलते सबके लिए मिसाल बन चुके हैं। मुझे विराट की बल्लेबाजी देखने में बहुत मजा आता है और मैं उनकी मास्टर क्लास बल्लेबाजी देखकर काफी कुछ सीखता हूं।