कराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर ड्रोन से हमले हुए हैं। हालांकि वे इस हमले में बाल-बाल बचे गए। मादुरो वेनेजुएला की राजधानी कराकस में नेशनल गार्ड के 81 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में भाषण दे रहे थे तभी उनपर यह हमला किया गया।
भाषण के बीच में ही उनके पास कुछ विस्फोटक आकर गिरे। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया और राष्ट्रपति को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा। राष्ट्रपति मादुरो की सुरक्षा में तैनात सैनिकों ने उन्हें अपने घेरे में लेकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।
हमले के बाद अफरातफरी मच गई और आग भी लग गई। हालांकि फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पर लिया। लेकिन विस्फोट के धमाके से आसपास की इमारत के खिड़की के शीशे टूटे गए। हमले के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें राष्ट्रपति निकोलस स्पीच दे रहे हैं और अचानक हमला होता है। वीडियो के आखिर में दिखता है कि वहां खड़े जवान अफरातफरी के बाद इधर-उधर भागने लगते हैं।