रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिल रहे स्पष्ट बहुमत पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी है।
डॉ. सिंह ने दोनों राज्यों के चुनाव नतीजों पर आज यहां प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन नतीजों ने यह स्पष्ट संकेत दे दिया कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा के आम चुनाव में एक बार फिर भारी बहुमत से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होने कहा कि गुजरात ओर हिमाचल प्रदेश की जनता ने मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों पर विश्वास व्यक्त करते हुए समर्थन की मुहर लगाई है।