मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट नजर आई है। लाल निशान पर खुला प्रमुख सूचकांक दिनभर के कारोबार के बाद 249 अंक लुढ़ककर 35,884 के स्तर पर और निफ्टी 86 अंक टूटकर 10,782 पर बंद हुआ है। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो 9 बजकर 22 मिनट पर सभी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
निफ्टी ऑटो 0.84 फीसद, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.44 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी 0.62 फीसद, निफ्टी आईटी 0.21 फीसद, निफ्टी मेटल 1.15 फीसद, निफ्टी फार्मा 0.52 फीसद और निफ्टी रियालिटी 0.59 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
आज एशियाई बाजारों ने सुस्त शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 0.40 फीसद की गिरावट के साथ 21946 पर, चीन का शांघाई 0.47 फीसद की गिरावट के साथ 2653 पर, हैंगसेंग 1.45 फीसद की गिरावट के साथ 26866 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.38 फीसद की गिरावट के साथ 2106 पर कारोबार कर रहा है।