रायपुर। छत्तीसगढ़ की कुशाभाऊ ठाकरे जर्नलिज्म यूनिवर्सिटी में होने वाले सेमिनार में भगवान हनुमान का लाइफ मैनेजमेंट छात्रों को बताया जाएगा। हालांकि इस सेमिनार से विश्वविद्यालय के कुलपति ने खुद को अलग कर लिया है और कहा है कि यह विश्वविद्यालय का कार्यक्रम नहीं है।
राजधानी रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में यह कार्यक्रम 7 और 8 सितंबर को आयोजित होगा। इस कार्यक्रम को विश्वविद्यालय का इंडोलॉजी एंड हेरिटेज मैनेजमेंट डिपार्टमेंट करवा रहा है।
इस डिपार्टमेंट के अध्यक्ष (एचओडी) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राज्य प्रमुख आशुतोष मांडवी हैं। मांडवी ने बताया कि इस साल किसी भी बच्चे का इस डिपार्टमेंट में एडमिशन नहीं हो पाया क्योंकि जिन लोगों ने अप्लाई किया था, वो क्वालिफाई नहीं कर पाए।
7 सितंबर से दो दिन के लिए होने वाले इस इंटरनैशनल सेमिनार पर यूनिवर्सिटी के स्टाफ का कहना है कि वह भगवान हनुमान से संचार क्षमता (कम्युनिकेशन स्किल्स) सीखने में छात्रों की मदद करेंगे।