मुंबई। बीएसएनएल ने जियो को टक्कर देने के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी ग्राहकों को 149 रुपए में प्रतिदिन 4GB डेटा दे रही है। बीएसएनएल के इस नए रिचार्ज प्लान का नाम FIFA वर्ल्ड कप स्पेशल डेटा STV 149 है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनलिमिटेड कॉलिंग, पूरे फीफा वर्ल्ड कप के दौरान ये प्लान वैलिड रहेगा। यानी ग्राहक इस प्लान का लाभ 14 जून से लेकर 15 जुलाई तक ले पाएंगे। वहीं इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।
बता दें कि इससे पहले जियो ने हाल ही में 149 रुपये के अपने प्लान को रिवाइजड किया था। जिसके बाद कंपनी इस प्लान में 1.5 GB की जगह अब 3GB डेटा दे रही है। वहीं इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के अलावा कंपनी प्रतिदिन 100SMS भी दे रही है।