बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में महाराष्ट्र की सीमा से लगे आठनेर तहसील के ग्राम दाभोना में जोरदार बरसात के साथ बिजली गिरने से खेत में निंदाई का कार्य कर रही एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गई। घायल महिलाओं को नजदीक के महाराष्ट्र स्थित अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम आठनेर के ग्राम दाभोना में जोरदार बारिश के साथ बिजली गिरने से खेत निंदाई का काम रही एक महिला मंगल्या बारस्कर की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई, जिन्हें महाराष्ट्र के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।