मुंबई। जर्मनी के तानाशाह हिटलर की पसंद रह चुकी ‘बीटल’ कार अब अपने उत्पादन के अंतिम दिनों की गिनती कर रही है। जर्मनी की कार निर्माता कंपनी वोक्सवैगन 2019 में इस कार का अंतिम उत्पादन करेगी। एक समय इस कार ने आम लोगों की कार के तौर पर दुनियाभर में धूम मचाई थी। पिछले 70 साल से इसने दुनियाभर की सड़कों पर एक खास पहचान बनाई है।
‘बीटल’ की विनिर्माता जर्मनी की कंपनी फॉक्सवैगन ने गुरुवार को कहा कि वह इसके अंतिम संस्करणों के एक जोड़े का उत्पादन कर 2019 में इसका उत्पादन बंद कर देगी। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों तथा बड़े परिवारों को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही कारों पर ध्यान केंद्रित कर रही है इसलिए उसकी प्राथमिकता में ‘बीटल’ हाशिए से भी बाहर पहुंचने की कगार पर है।
अमेरिका में फॉक्सवैगन ग्रुप के मुख्य कार्यकारी हिनरिक वोएबकेन ने एक बयान में कहा कि हम अमेरिकी परिवारों की जरूरत के हिसाब से उपयुक्त वाहनों और विद्युतीकरण पर ध्यान दे रहे हैं। हालांकि मैं यह भी कहना चाहूंगा कि कभी भी ‘कभी नहीं’ नहीं कहना चाहिए।