ढाका। अगले महीने से दुबई में एशिया कप खेला जाना है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के अलावा एक और एशियाई टीम इसमें हिस्सा लेगी। एशिया कप के लिए बांग्लादेश ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऐसा माना जा रहा था कि चोट के चलते शाकिब अल हसन एशिया कप नहीं खेल पाएंगे, लेकिन उन्हें टीम में जगह मिली है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि एशिया कप के दौरान ही शाकिब अल हसन की उंगली की सर्जरी होनी है, लेकिन फिलहाल ऐसा लग रहा है कि उनकी सर्जरी की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। बीसीबी के प्रेजिडेंट नजमुल हसन ने सर्जरी को लेकर शाकिब से बात की थी, जिसके बाद शाकिब ने उन्हें कहा कि सर्जरी वो एशिया कप के बाद कराएंगे। 6 सितंबर से शाकिब टीम से जुड़ेगे। फिलहाल वो हज के बाद अमेरिका रवाना हो चुके हैं।
टीम:
मशरफे मुर्तजा, शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अरिफुल हक, महमुदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, नजमुल हुसैन, मेहदी हसन, नजमुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबू हैदर रोनी।