नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदा मामले में प्रमुख आरोपी क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से प्रत्यर्पण के तहत मिशेल मंगलवार रात करीब 11 बजे दिल्ली हवाई अड्डा पर उतरा जहां सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा।
गौरतलब है कि 36 हजार करोड़ के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला के बिचौलिये मिशेल का इंतजार भारत को लम्बे समय से था। सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। 12 लग्जरी हेलिकॉप्टर खरीदे जाने का यह सौदा यूपीए सरकार के समय हुआ था।
इन हेलीकाप्टर का इस्तेमाल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री दूसरे वीआईपी लोगों के लिए होना था। क्रिश्चियन उन इस सौदे में शामिल तीन बिचौलियों में से एक है। इसके अलावा ग्यूडो हैशके और कार्लो गेरोसा है। मिशेल (57) दुबई में अपनी गिरफ्तारी के बाद से जेल में है और उसे यूएई में कानूनी और न्यायिक कार्यवाही के लंबित रहने तक हिरासत में भेज दिया गया था।