जकार्ता। भारतीय जूडो एथलीट अवतार सिंह को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में 13वें दिन शुक्रवार को पुरुषों के 100 किलोग्राम स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार मिली। अवतार को संयुक्त अरब अमीरात के इवान रेमारेंको ने 0-10 से मात दी। इवान ने इप्पोन में ही अंक हासिल करते हुए अवतार के खिलाफ बढ़त बना ली थी। इस दौरान भारतीय जूडो एथलीट पर एक पेनाल्टी भी लगी। इसके बाद अवतार खेल में वापसी नहीं कर पाए और हारकर बाहर हो गए।