जकार्ता। गत चैंपियन भारत ने गोलों की बौछार करने का सिलसिला जारी रखते हुए जापान को 18वें एशियाई खेलों की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के पूल ए में शुक्रवार काे 8-0 से पीटकर जीत की हैट्रिक पूरी की और सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। भारत ने हांगकांग के खिलाफ पिछले मुकाबले में 86 साल का पुराना रिकार्ड तोड़ 26-0 के स्कोर के साथ अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।
जापान को 8 गोल से पीटने के साथ ही भारत ने इन खेलों में तीन मैचों में 50 गोल पूरे कर लिए हैं। गत चैंपियन भारतीय टीम इसके साथ ही पूल ए में शीर्ष पर पहुंच गयी है और उसका सेमीफाइनल स्थान सुनिश्चित हो चुका है। हालांकि अभी दो पूल मैच खेले जाने शेष हैं।