चेन्नई। वाहन निर्माण कंपनी अशोक लेलैंड का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 233 प्रतिशत बढ़कर 3,701 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
हिंदुआ समूह की कंपनी ने आज बताया कि आलोच्य तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 3,701.01 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 232.72 प्रतिशत अधिक है। उसने बताया कि इस दौरान उसका कुल राजस्व 4,572.87 करोड़ रुपए से 37.77 प्रतिशत बढ़कर 6,300.11 करोड़ रुपए हो गया।
तिमाही के दौरान मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 54 प्रतिशत बढ़कर 30,647 इकाई रही। इस श्रेणी में घरेलू बिक्री से प्राप्त कंपनी का राजस्व 47 प्रतिशत बढ़कर 6,250 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हल्के वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में भी बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 11,481 पर पहुंच गई।