नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरूवार को बच्चों को बंधक बनाने वाले बल्लीमारान स्थित राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और पर बंधक बनाए गए बच्चों के घरवालों से बातचीत की। बातचीत के बाद केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल के बच्चों से बात करते हुए मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal pic.twitter.com/9bD79olfXJ
— AAP (@AamAadmiParty) July 12, 2018
प्रिंसिपल को दी चेतावनी
केजरीवाल ने कहा कि मैनें स्कूल की प्रिंसिपल फराह दिबा से बातचीत की है और उन्हें हिदायत भी दी है कि इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में नहीं दुहराई जाए। मैंने परिजनों से भी बात की है। पूरे मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का काम किया जाएगा। बच्चियों को बंधक बनाने के मामले की जांच की जाएगी।
“मैंने उन सभी बच्चों और उनके माता पिता से बातचीत की है। भविष्य में ऐसा कोई हादसा ना हो इसके लिए हमने प्रिन्सिपल को सख़्त हिदायत दी है। FIR दर्ज हो चुकी है और दिल्ली सरकार भी इस हादसे की जाँच करवाएगी,दोषियों को बख़्शा नही जाएगा” : @ArvindKejriwal pic.twitter.com/PvQ2AdUZJr
— AAP (@AamAadmiParty) July 12, 2018
स्कूल के खिलाफ केस दर्ज
यहां चर्चा कर दें कि राबिया प्राइवेट स्कूल पर समय से फीस ना जमा करने पर केजी और नर्सरी की बच्चियों को तहखाने में बंद करने का आरोप है। मामले में हौज काजी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 342 के तहत स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि मंगलवार को पुरानी दिल्ली के राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल में फीस ना दे पाने वाले बच्चों को कई घंटों के लिए बंधक बनाकर रखे जाने की घटना सामने आई थी।
Delhi CM @ArvindKejriwal along with @Minister_Edu @msisodia and Cabinet Minister @ImranHussaain reaches Rabea School where kids were detained.
CM interacted with those children and their parents. pic.twitter.com/SuCp9yQ0kj— AAP (@AamAadmiParty) July 12, 2018