- ByJaianndata.com
- Publish Date: 11-10-2017 / 9:46 PM
- Update Date: 11-10-2017 / 9:46 PM
मुंबई। हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जॉली और ग्वेनेथ पैल्ट्रो ने प्रोड्यूसर हार्वे वेनस्टीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दोनों का कहना है कि उनके करियर के शुरूआती वक्त में वेनस्टीन ने उनका यौन उत्पीड़न किया था।
इन दोनों का नाम भी अब उन एक्ट्रेस में शामिल हो गया जिन्होंने वेनस्टीन पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। हालांकि, वेनस्टीन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। इस मामले पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने आक्रोश जताया है।
ओबामा द्वारा जारी किए गए एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि वह हार्वे वेनस्टाइन के बारे में इस रिपोर्ट को पढ़ कर निराश हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह आगे आई महिलाओं की हिम्मत की प्रशंसा करते हैं। दोनों एक्ट्रेस मंगलवार को एक स्ट्रिंग में वेनस्टीन पर आरोप लगाने वाली महिलाओं के साथ शामिल हुई थीं। दोनो एक्ट्रेस ने न्यूयॉर्क टाइम्स को अपना स्टेटमेंट भेजा।
जॉली ने अपने स्टेटमेंट में लिखा, ‘मेरे करियर की शुरूआत में हार्वे के साथ मेरा बुरा अनुभव रहा। इसका नतीजा यह रहा कि मैंने उनके साथ कभी काम नहीं किया और दूसरों को भी उनके साथ काम ना करने की सलाह दी। किसी भी फील्ड में महिलाओं के साथ इस तरह का बर्ताव स्वीकार नहीं किया जाएगा’।
वहीं पैल्ट्रो ने अपनी स्टेटमेंट में कहा, ‘वेनस्टीन नें मुझे अपनी फिल्म ऐमा में लीड किरदार के लिए साइन किया, उसके बाद उसने मुझे होटल में अपने कमरे में बुलाया और मसाज करने के लिए कहा। मैं उस वक्त छोटी थी और मुझे कुछ समझ नहीं आया’।