नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को तीसरे चरण के मतदान के पहले राज्य के कई जनसभाएं की और ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने दक्षिण 24 परगना जिले में रोड शो किया. इस रोड में भारी भीड़ जुटी थी।
इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी नंदीग्राम हारने वाली हैं और पश्चिम बंगाल में बीजेपी 200 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी। दीदी के गुंडे नंदीग्राम में कुछ नहीं कर सके, वे यहां क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर दीदी के गुंडे जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
अमित शाह ने कहा, ममता दीदी नंदीग्राम में चुनाव हार रही हैं। बीजेपी 200 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी। दीदी के गुंडे नंदीग्राम में कुछ नहीं कर पाएं। आरामबाग में क्या कर पाएंगे? बेरोकटोक बिना डर के मतदान करें और बीजेपी की सरकार बनाएं। मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनाएं। इसके साथ उन्होंने जोर से जय श्री राम का उद्घोष किया।