नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। 60 साल से ज्यादा उम्र और गंभीर बिमारियों से ग्रसित लोगों को इस चरण में टीका लगाया जाएगा। साथ ही निजी अस्पतालों में भी लोग टीका लगवा पाएंगे।
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल पहुंचे और उन्होंने कोवैक्सीन का पहला डोज लिया। उन्होंने योग्य लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए साथ आने की अपील की। इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के मुख्यमंत्री ने भी कोरोना का टीका लगवा लिया है।
वहीं, अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवा ली है. अमित शाह को वैक्सीन मेंदाता अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा लगाई गई है।