लखनऊ। लखनऊ में अखिलेश यादव को रोके जाने पर रामगोपाल यादव ने योगी सरकार पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को इजाजत थी। वो इसके लिए सीधे तौर पर सीएम योगी जिम्मेदार ठहराते हैं क्योंकि उनके इशारे पर ही रोका गया और वो नहीं चाहते थे कि अखिलेश यादव प्रयागराज जा सकें।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अमौसी एयरपोर्ट पर प्रशासन ने रोक लिया था। बताया जा रहा है कि छात्र संघ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वो प्रयागराज जा रहे थे। ये बात अलग है कि प्रशासन ने अखिलेश यादव को रोके जाने की वजह नहीं बताई है। हालांकि अखिलेश यादव को रोके जाने पर समाजवादी पार्टी के नेता सीएम योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार बता रहे हैं।