लॉस एंजिलिस। कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग से तटीय इलाकों में बसे लोगों को बचाने के अभियान में हजारों अग्निशमन कर्मी जुटे हुए हैं। वहीं आग बुझाने की कोशिश में जान गंवाने वाले एक अग्निशमन कर्मी की अंतिम यात्रा में उसके कई सहकर्मी शामिल हुए।
सांता बराबरा काउंटी के पड़ोसी पहाड़ी इलाके में अग्निशमन कर्मियों ने कल हवा की रफ्तार कम होने का फायदा उठाते हुए यहां बड़े पैमाने पर आग पर काबू पा लिया था। अग्निशमन सूचना अधिकारी लीजा कॉक्स ने कहा, सभी कुछ वास्तव में अच्छी तरह हुआ और हजारों घरों को बचा लिया गया।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हवा के झोंके कमजोर हुए हैं लेकिन धीमी गति से चलने वाली हवा भी काफी खतरनाक है। लॉस एंजिलिस के पश्चिमोत्तर इलाके में 45 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है।