रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में 12 अन्य जवानों के घायल होने की सूचना है। वहीं 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
सूचना के मुताबिक डीआरजी और सीआरपीएफ के अलावा कोबरा बटालियन के जवान सिगलेर के जंगल में सर्चिंग पर निकले थे। तभी तर्रेम थाना इलाके में जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि शहीदों की संख्या अभी बढ़ सकती है। जवानों को रेस्क्यू करने के लिए चॉपर रवाना कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि कुख्यात नक्सली हिड़मा के गांव में कई दिनों से नक्सलियों का जमावड़ा लग रहा था। वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना में जुटे थे। सूचना पर डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। तभी सिलगेर के जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने हमला बोल दिया। दोनों तरफ से जमकर गोली-बारी हो रही है। बस्तर आईजी के मुताबिक मुठभेड़ जारी है।