धामनोद । गणपति घाट में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें टोल वाहन से धामनोद स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से इंदौर रैफर कर दिया। ये तीनों बाइक से गणपति विसर्जित करने के लिए इंदौर से महेश्वर जा रहे थे।
जानकारी अनुसार इंदौर के मालवीय नगर निवासी शंकर पिता छगनलाल, आशीष पिता अर्जुन और राहुल पिता कमल एक ही बाइक पर सवार होकर गणपति विसर्जित करने महेश्वर जा रहे थे। दोपहर 3 बजे गणपति घाट में उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
इससे शंकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ सवार आशीष और राहुल को गंभीर चोट आने की वजह से इंदौर रैफर किया गया। इनके साथ इंदौर से अन्य लोग भी अलग-अलग वाहनों से निकले थे। साथ चल रहे लोगों ने बताया कि एक लोडिंग वाहन और पांच बाइक से गणेश प्रतिमा विसर्जित करने महेश्वर जा रहे थे। अचानक हादसा हुआ और उत्साह मातम में बदल गया।