नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी दी कि धवन 3 सितंबर को भारत लौटेंगे। बोर्ड ने धवन के स्थान पर किसी खिलाड़ी को न भेजने का भी फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन श्री लंका के खिलाफ रविवार को होने वाले सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे में नहीं खेलेंगे।
धवन की मां की तबीयत खराब है, जिनसे मिलने के लिए वह भारत लौटेंगे। इसके अलावा धवन 6 सितंबर को होने वाले दौरे के एकमात्र टी20 इंटरनैशनल में भी नहीं खेलेंगे।धवन की गैरमौजूदगी की स्थिति में कप्तान कोहली के सामने ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा का साझेदार तलाशने की चुनौती होगी।पिछले दो मैचों में धवन का बल्ला शांत रहा है और उन्होंने क्रमश: 4 और 5 रन ही बनाए हैं।