सूरजपुर । यहां चांदनी थाने क्षेत्र में एक कुएं में दो बच्चों के तैरते हुए शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मोहरसोप पुलिस चौकी के नवाडीह हर्रापारा गांव में जब सुबह लोगों ने कुएं में तैरते हुए बच्चों के शव को देखा, तो पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे शिनाख्त पांच वर्षीय लवकेश और 15 माह की गीता के रूप में की गई है। इनके पिता का नाम जवाहर यादव है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही दोनों बच्चों की मां देवमति यादव फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। सूत्रों की मुताबिक इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है।