नई दिल्ली। 23 अगस्त 23 अगस्त 1973 को जन्मी मलाइका अरोड़ा खान के बारे में भी यह कहना गलत नहीं होगा। लेकिन फिल्मों में उनके आइटम सॉन्ग और उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। मलाइका ने करियर की शुरुआत एमटीवी वीजे के तौर पर की थी. लेकिन उन्होंने सबका ध्यान खींचा बल्ली सग्गू के रीमिक्स गाने ‘गुड़ नालो इश्क मीठा से’।
लेकिन 1998 में ‘दिल से’ फिल्म का गाना ‘छैंया छैंया’ ने तो उनकी तकदीर ही बदलकर रख दी और वे अपने इस गाने के साथ हजारों दिलों की धड़कन बन गईं। फिर 2010 की ‘मुन्नी बदनाम’ ने तो उनका नाम हर किसी की जुबान पर चढ़ा दिया। उन्होंने 1998 में सलमान खान के भाई अरबाज खान से शादी की थी लेकिन 2016 में वे दोनों अलग हो गए।